भारतीय नौसेना ने फाइटर पायलट कमांडर निशांत सिंह को शुक्रवार शाम गोवा में सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई । 26 नवंबर को हुए विमान हादसे में उनकी जान चली गई । उनका विमान , मिग -29 अरब सागर में क्रैश हो गया था ।
भारतीय नौसेना ने अपने बयान में कहा , ” निशांत सिंह 26 नवंबर को गोवा में मिग -29 में उड़े थे , ये विमान अरब सागर में क्रैश हो गया था जिसके कारण उनकी जान चली गई । उनकी पत्नी , नायब रंधावा को तिरंगा और उनके पति की यूनिफार्म सौंपी गई । ” II
अधिकारी ने कहा कि कमांडर निशांत सिंह , नौसैनिक अधिकारी के बेटे थे । वह किरण , हॉक और मिग -29 के लड़ाकू विमान उड़ाने में एक योग्य इंस्ट्रक्टर थे । भारतीय नौसेना ने कमांडर निशांत के रूप में अपने सबसे कुशल एविएटर्स में से एक को खो दिया है । उन्होंने बताया कि कमांडर निशांत ने अमेरिकी नौसेना के साथ एडवांस ट्रेनिंग प्राप्त की थी । बता दें , निशांत सिंह गोवा में तैनात थे और दूसरे ट्रेनर पायलट के साथ विमान उड़ा रहे थे , तकनीकी खराबी के कारण दोनों पायलटों को खुद को इजेक्ट करना पड़ा । जिसके बाद ट्रेनर पायलट को ढूंढ लिया गया लेकिन निशांत सिंह 11 दिनों तक लापता रहे । उनकी खोज के 11 वें दिन विमान के मलबे के साथ वह पाए गए ।
(सोर्स हिंदुस्तान)
