देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले में 24 घंटे में नया रिकॉर्ड बना है । बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत हुई । वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इसमें उन्होंने सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि अब राजधानी में मास्क न पहनने वालों से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा । अभी तक जुर्माना राशि 500 रुपये थी । उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल के साथ मिलकर यह फैसला लिया गया है ।
केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में काफी तादाद में लोग मास्क पहन रहे हैं , लेकिन अब भी कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि कई बार जब कहने से बात नहीं बनती तो उन्हें थोड़ा टाइट करना पड़ता है । इसके तहत अब 500 रुपये के बजाय 2000 फाइन लगेगा । उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों से लोगों को मास्क बांटने की अपील की है । उन्होंने कहा कि मास्क बांटने से आपको लोगों को कोरोना से बचाने का पुण्य भी मिलेगा ।
केजरीवाल ने कहा कि सरकार अस्पतालों में नॉन इमरजेंसी ऑपरेशन को टालने का भी आग्रह करेगी ताकि कोविड -19 रोगियों की और अच्छे ढंग से देखभाल की जा सके । उन्होंने कहा कि यदि आपका टॉन्सिल का ऑपरेशन होना है , तो आप इसे अगले महीने भी शेड्यूल कर सकते हैं क्योंकि यह आपातकालीन नहीं है । हम इस संबंध में अस्पतालों से इसके लिए अनुरोध करेंगे । उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए बेड्स बढ़ाने के लिए अहम निर्णय लिया है । इसके तहत सभी निजी अस्पतालों को अपने 80 प्रतिशत तक आईसीयू बेड्स और 60 प्रतिशत तक गैर आईसीयू बेड्स कोविड -19 रोगियों के लिए आरक्षित करने के लिए कहा गया है । दिल्ली में कुल मिलाकर 1413 ICU बेड्स बढ़ाए जा रहे हैं ।
