Micromax ने हाल ही में कहा था कि वह नए ब्रांड ‘ In ‘ के तहत भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी करने जा रहा है । Micromax के सीईओ और को – फाउंडर राहुल शर्मा ने हाल ही में एक वीडियो जारी करते हुए मोबाइल बाजार में वापसी की बात कही थी । राहुल शर्मा ने कहा था कि वे इस बात को स्वीकार करते हैं कि उनसे कुछ गलतियां हुई हैं , लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ये सब उनके लिए नया था ।
माइक्रोमैक्स के ‘ In ‘ सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग चीनी कम टैगलाइन के साथ तीन नवंबर को होने जा रही है । माइक्रोमैक्स के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें आओ करें चीनी कम ( Aao Karein Cheeni Kum ) मैसेज है , हालांकि अपकमिंग फोन के फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है ।
कुछ दिन पहले ही राहुल शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘ In ‘ सीरीज के फोन के फोन कीमत 7,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होगी । ‘ In ‘ सीरीज के सभी फोन मेड इन इंडिया होंगे । इसके अलावा इस सीरीज के फोन में प्री – इंस्टॉल एप और एडवेयर नहीं मिलेंगे । रिपोर्ट के मुताबिक ‘ In ‘ सीरीज के तहत दो फोन में लॉन्च होंगे जिनमें मीडियाटेक हीलियो G35 और मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा । हीलियो G35 प्रोसेसर वाले फोन में 6.5 इंत की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 3 जीबी रैम , 32 जीबी स्टोरेज और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी । I
(सोर्स अमर उजाला)
