मुंबई की आरे कॉलोनी में प्रस्तावित मेट्रो का कार शेड अब कांजुरमार्ग क्षेत्र में बनाया जाएगा . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात की घोषणा की है . साथ ही उन्होंने कहा है कि आरे मेट्रो कारशेड के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले सभी लोगों पर से केस हटाया जाएगा . इतना ही नहीं महाराष्ट्र सरकार ने इसके साथ ही आरे की 800 एकड़ जमीन को वन भूमि भी घोषित किया है .
गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस सरकार ने आरे के जंगलों के बीच मेट्रो कार शेड बनाने का फैसला किया था । इसका वन्य और पर्यावरण प्रेमियों ने जमकर विरोध किया था । यह मामला अदालत भी पहुंचा । शिवसेना ने भी पेड़ों की कटाई का विरोध किया था ।
एक वेबकास्ट में ठाकरे ने कहा , ” प्रॉजेक्ट को कांजूमार्ग में एक सरकारी जमीन पर शिफ्ट किया जाएगा और इसके लिए कोई कीमत भी नहीं चुकानी होगी । जमीन शून्य शुल्क पर उपलब्ध होगा । ” उन्होंने कहा कि आरे में जो इमारत अस्तित्व में आ चुकी है उसका इस्तेमाल अन्य किसी सार्वजनिक उद्देश्य के लिए होगा । ठाकरे ने कहा , ” इस पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं , लेकिन यह व्यर्थ नहीं जाएगा । ” ठाकरे ने कहा कि सरकार ने इससे पहले आरे की 600 एकड़ जमीन को जंगल घोषित किया था लेकिन अब इसे 800 एकड़ कर दिया गया है । ” उन्होंने कहा कि आरे के जंगलों में आदिवासियों के अधिकारों का कोई उल्लंघन नहीं होगा ।
उन्होंने आगे कहा कि हम सरकारी खजाने का एक भी पैसा बर्बाद होने नहीं देंगे . उन्होंने कहा कि अब कारशेड को लेकर हर तरह की अनिश्चितता खत्म हो गई है .
