महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बे मौसम हुई भारी बारिश से किसानों को हुए नुकसान के लिए 10 हज़ार करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया है . खेती में होने वाले नुकसान के लिए प्रति हेक्टर 10 हज़ार रुपये की मदद का एलान किया गया है लेकिन 2 हेक्टर की लिमिट भी लगाई गई है फलों की खेती को हुए नुकसान के लिए 25 हज़ार रुपये प्रति हेक्टर की मदद दी जाएगी . बाढ़ में मरने वाले लोगों के परिजनों , घरों को होने वाले नुकसान के लिए भी मदद देने की बात कही गई है .
उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली सरकार ने महाराष्ट्र में बारिश प्रभावित इलाकों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का शुक्रवार को ऐलान किया । उन्होंने कहा कि यह राशि दिवाली से पहले दे दी जाएगी । मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से गुरुवार को यह ऐलान ऐसे वक्त पर किया गया जब इससे कुछ दिनों पहले ही उद्धव ठाकरे ने बारिश प्रभावित इलाकों में जानमाल की क्षति का जायजा लिया था । उद्ध ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा , प्रति हेक्टेयर 6800 रुपये की मदद की बजाय हमने इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर कर दिया है । मैं केन्द्र से भी इसी तरह का अनुरोध करूंगा । अब तक हमने 38 सौ करोड़ रुपये आपदा प्रभावित लोगों के लिए दिया है । पश्चिमी और मध्य महाराष्ट्र के करीब करीब 10 जिलों में भारी बारिश के चलते करीब 7 लाख हेक्टेयर में तैयार हो चुके फसलों को नुकसान हुआ है । इस मॉनसून में संतोषजनक बारिश के बाद किसान अच्छी फसल की उम्मीद कर रहे थे । लेकिन , पिछले हफ्ते सोलापुर , सांगली , कोल्हापुर , सतारा , उस्मानाबाद , लातूर , बीड और औरंगाबाद में भारी बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरकर कर रख दिया ।
राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए पैकेज के अनुसार
सड़कों की मरममत के लिए 2635 करोड़ नगर विकास के लिए 300 करोड़ ऊर्जा क्षेत्र में हुए नुकसान के लिए 239 करोड़ सिंचाई के लिए 102 करोड़ ग्रामीण सड़क , पेयजल के लिए 1000 करोड़ खेतों को हुए नुकसान के लिए 550 करोड़ रुपये कुल 9776 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान अब तक मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में 10 लाख हेक्टर की फसल को नुकसान पहुंचा है . अब भी कई जगहों पर पंचनामा जारी है .
