महाराष्ट्र के भिवंडी नगर में सोमवार तड़के तीन मंजिला एक इमारत के गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है . अभी भी मलबे में 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है । स्थानीय नागरिकों ने 19 लोगों को बाहर निकाला । एनडीआरएफ की टीम राहत और बचावकार्य में जुटी है । मलबे से एक बच्चे को निकाला गया । हादसा रविवार रात 3.40 बजे हुआ । इस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे । बताया जाता है कि मुंबई में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से बिल्डिंग कमजोर हो चुकी थी । इसमें 21 परिवार रहते थे । एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया । शुरुआती जानकारी के मुताबिक , बिल्डिंग 1984 में बनी थी ।महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना स्थल का दौरा किया है . प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच – पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की . भिवंडी , ठाणे से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित एक पावरलूम नगर है . राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है ।

अधिकारियों के अनुसार इस इमारत में करीब चालीस फ्लैट थे और 150 परिवार इस इमारत में रहते थे,एक नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि धमनकर नाका के पास नरपोली में पटेल कम्पाउंड स्थित इमारत जिस समय गिरी , उस समय उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे .
ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत का एक हिस्सा धराशायी हो गया और इमारत में रहने वाले कई लोग मलबे में फंस गए . उन्होंने कहा कि यह इमारत भिवंडी – निजामपुर नगर निगम के जीर्ण – शीर्ण इमारतों की सूची में शामिल नहीं थी ।
पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा
भिवंडी के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि इमारत गिरने के बाद नगर निकाय के अधिकारियों की शिकायत पर इमारत के मालिक सैय्यद अहमद जिलानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा -337,338 , 304 ( 2 ) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है . उन्होंने कहा कि भिवंडी में 102 खतरनाक इमारतों को पहले ही खाली करा लिया गया है ।
किसने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा किमहाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने से दुखी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना। बचाव अभियान चल रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
*राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा किमहाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिर जाने से हुई जन हानि बहुत पीड़ादायक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना दुर्घटना पीड़ितों के साथ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्राधिकारी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने भिवंडी में हुए भवन हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने अभिभावक मंत्री से भी बात की है और प्रशासन को निर्देश दिया है कि बचाव अभियान को सही तरीके से और सावधानी से किया जाए और घायलों का उचित इलाज किया जाए।
