आपने गुंडो और माफियाओं के बीच आपसी दुश्मनी और रंजिश के चलते बहुत सारे गैगवार की घटनाएं सुनी होगी , लेकिन ये घटना उनमें से सबसे अलग और सबसे अजीब घटना में शामिल हैं ।जी हां ये सबसे अजीब इस लिए है, क्योंकि ये इंसानो के बीच गैंगवॉर की घटना नहीं है , बल्कि जानवरों के बीच की घटना है जिसमें बंदर और कुत्तों के बीच छिड़ा जंग अब
दोनों के बीच गैंगवॉर का रुप ले चुका है।
आपको बता दें कि यह घटना महाराष्ट्र के बीड से आयी है , जहां पर अब बंदरों और कुत्तों के बीच झड़प गैंगवॉर बन चुका है ।इन दोनों के बीच आपसी गैंगवॉर ने इलाके के लोगों में भय का माहौल बना दिया है,कई लोग इस घटना में शिकार बन चुके हैं । वहीं लोगों की शिकायतों के बाद वन विभाग ने बंदरों को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है।
कई पिल्लों की मौत
बंदरों और कुत्तों के बीच छिड़े इस ‘गैंगवॉर’ में कई कुत्तों के पिल्लों की मौत हो चुकी है।गांव वालों के जानकारी के अनुसार बंदरों का झुंड कुत्ते के बच्चों की तलाश में आता है और उन्हें उठाकर अपने पास रख लेता है ।जिसके बाद भूख – प्यास से उनकी मौत हो जाती है ।इस तरह अभी तक 75- 80 पिल्लों ने अपनी जान गंवाई है। जिसको लेकर वनविभाग बंदरों की धरपकड़ में लगा हुआ है।
दोनों दलों के बीच गैंगवार की घटना के बारे हम आमतौर पर सुनते ही रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी बंदरों और कुत्तों के बीच ‘गैंगवॉर’ के बारे में सुना है? सुनने में ये थोड़ा अजीब लग रहा है पर महाराष्ट्र के बीड में बंदरों और कुत्तों के बीच ‘गैंगवॉर’ चल रहा है. जिसकी वजह से इलाके के लोगों के बीच दहशत है । इस ‘गैंगवॉर’ में अब तक करीब 70-80 पिल्लों की जान जा चुकी है । वहीं प्रशासन ने कहा है कि,वो जल्दी ही इस मामले में कुछ उचित कदम उठायेंगे, इनके अलावा अभी इन बंदरों को पकड़ कर दूसरे स्थान पर छोड़ने का सिलसिला जारी है।
