जम्मू – कश्मीर में आर्टिकल 370 ( Article 370 ) के कुछ प्रावधानों में तब्दीली के बाद तकरीबन 14 महीनों तक पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ( पीडीपी ) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) नजरबंद रहीं । 14 महीनों बाद जब वह मीडिया के बीच आईं तो उन्होंने भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर विवादित बयान दे दिया । अब फिर से महबूबा ने कश्मीर के युवाओं को उग्र करने वाला बयान दिया है ।
अनुच्छेद 370 की बहाली तक तिरंगा झंडा ना उठाने का विवादित बयान देकर भारी आलोचना का सामना कर रही पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती क्या अब कश्मीर के लोगों के नाम पर वहां के युवाओं को बरगला रही हैं ? क्या महबूबा युवाओं को भड़का रहीं हैं ? यह सब उनके दिए बयानों से साफ जाहिर होता है । पीडीपी अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि वह जम्मू – कश्मीर के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए पूर्ववर्ती राज्य के विशेष दर्जे की बहाली के वास्ते किसी भी हद तक संघर्ष करेंगी । पीडीपी की युवा इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम के बाद महबूबा ने कहा , ” हमने अपना जीवन जिया अब हमें युवाओं और उनके बच्चों के बारे में सोचना होगा । हमारे युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं । ” युवाओं से बोलीं महबूबा- किसी भी हद तक संघर्ष करेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अतीत में उनकी पार्टी ने पुलिस कार्यबल की कथित ज्यादतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और आतंकवादियों का आत्मसमर्पण कराया था , लेकिन अब पार्टी जम्मू – कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली पर ध्यान केंद्रित करेगी ।
