फ्रांस में आतंकी हमले पर विवादित बयान देने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है । उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने उर्दू शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है । उनपर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है । राणा ने पिछले दिनों फ्रांस में एक शिक्षक का सिर कलम करने को सही ठहराया था । राणा का तर्क था कि पैगंबर मोहम्मद का ‘ भद्दा कार्टून बनाने वाले के साथ यही होना चाहिए । उन्होंने कहा था कि ‘ अगर कोई हमारी मां का या हमारे बाप का ऐसा कार्टून बना दे तो हम तो उसे मार देंगे । ‘
मुनव्वर राणा ने एक चैनल से बातचीत में यह बयान दिया था । उन्होंने कहा था कि ‘ एमएफ हुसैन ने हिंदू देवी – देवताओं की विवादित पेंटिंग्स बनाईं तो उस बुजुर्ग शख्स , 90 साल के बूढ़े आदमी को देश छोड़कर भागना पड़ा । ‘ मुनव्वर कहते हैं कि ‘ एमएफ हुसैन इस बात को जान चुके थे कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें मार दिया जाएगा । गैर मुल्क में उसकी मौत हुई । ‘ मुनव्वर राना ने यह भी कहा , ‘ जब हिंदुस्तान में हजारों साल से ऑनर किलिंग को जायज मान लिया जाता है कोई सजा नहीं होती है तो फ्रांस की घटना को नाजायज कैसे कहा जा सकता है । ‘
फ्रांस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर उन्होंने कहा था कि भला सियासत का यह कौन – सा अंदाज है कि एक मुल्क के हाकिम को खुश रखने के लिए कोई सियासतदां 50 से अधिक अन्य मुस्लिम मुल्कों को असंतुष्ट कर दे । मोदी को फ्रांस से और राफेल चाहिए । हो सकता है इसीलिए वे ऐसा कह रहे हों ।
