मध्य प्रदेश उपचुनाव 2020 के लिये भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) ने मंगलवार को सभी 28 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है । 3 नंबर को होने वाले उप चुनाव के लिये पार्टी की ओर से इस सूची में सभी विधानसभा सीटों के लिये उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है । उधर , इससे ठीक पहले कांग्रेस की ओर से अपने शेष चार विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की है । इस लिस्ट में सुमित्रा देवी कास्डेकर को नेपानगर से , बृजेंद्र सिंह यादव को मुंगावली से , प्रद्युम्न सिहं तोमर को ग्वालियर से , इमरती देवी सुमन को डबरा और रक्षा संतराम सरोनिया को भांडेर से उम्मीदवार घोषित किया है ।
सत्ता परिवर्तन के दौरान मुख्यमंत्री शिवाज सिंह चौहान ने वादा किया था कि कांग्रेस छोड़ने वाले सभी पूर्व विधायकों को भाजपा चुनाव लड़ाएगी । पार्टी ने उन तीन पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया है , जिन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ली है । इसमें मलहा से प्रद्युम्न सिंह लोधी , मांधाता से नारायण पटेल और नेपानगर से सुमित्रा देवी कास्डेकर शामिल हैं ।


