मथुरा जनपद के नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर परिसर में नमाज अदा करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है । मंदिर के दो सेवायतों की तहरीर पर थाना बरसाना में चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है । सेवायतों ने नमाज अदा करने वाले युवकों के संबंध विदेशी संगठनों से होने की आशंका जताई है । साथ ही विदेशी फंडिंग की जांच की भी मांग की गई है । बता दें कि दिल्ली से आए दो युवकों ने मंदिर परिसर में नमाज अदा की थी । इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए ।
मंदिर के सेवायत मुकेश गोस्वामी और शिवहरि गोस्वामी ने रविवार की शाम दी तहरीर में कहा है कि 29 अक्तूबर को दोपहर साढ़े बारह बजे नंदबाबा मंदिर नंदगांव में मुस्लिम यात्री और दिल्ली की खोदाई खिदमतगार संस्था के सदस्य फैसल खान व मोहम्मद चांद अपने साथियों आलोक रतन और नीलेश गुप्ता के साथ आए थे ।
विश्व प्रसिद्ध नन्दबाबा मंदिर में दो युवकों के नमाज अदा करने की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही पक्ष – विपक्ष में कमेंट होने से माहौल गरमा गया । इस मामले में हिंदूवादी संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । दोनों युवकों की गिरफ्तरी की मांग की गयी है । भाजपा नेता प्रेम श्रोत्रिय ने कहा कि मंदिर में नमाज अदा कर शांत माहौल को बिगाड़ने का काम किया गया है । पंकज गोस्वामी ने कहा कि मंदिर में नमाज अदा कर मंदिर की गरिमा से खिलवाड़ किया गया है । भाजपा के वरिष्ठ नेता नन्दन लाल ने कहा मस्जिदों में रामायण , गीता के पाठ नहीं किए जा सकते तो मंदिर में नमाज क्यों अदा की गई ? हिंदुवादी संगठनों ने इनकी गिरफ्तारी की मांग की है ।
यह भाईचारे की मिसाल फेसबुक पर रविवार को मथुरा निवासी माधव चतुर्वेदी ने पोस्ट डाली , जिसमें नन्दगांव के दो युवक फैजल खान व मोहम्मद चांद को नंदबाबा मंदिर में नमाज अदा करते दिखाया गया है । पोस्ट को भाईचारे की मिसाल बताया गया है । कौमी एकता मंच के मधुबन दत्त चतुर्वेदी का कहना है कि मंदिर के लोगों ने भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए उन्हें नमाज करने की अनुमति दी थी । कहा कि यह ब्रज की रज है । यह स्थान भी तो भजन करने का है ।
