अमेरिका में आज राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है । इस बीच चुनावी हिंसा की आशंका के चलते व्हाइट हाउस समेत सभी प्रमुख वाणिज्य क्षेत्रों और बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है । मंगलवार को मतदान से पहले अहम सरकारी प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर हैं । खुफिया सेवा ने व्हाइट हाउस को किले में तब्दील कर दिया है । इसके बाद राष्ट्रपति के आवास के परिसर के चारों तरफ एक अस्थायी ऊंची दीवार भी खड़ी कर दी गई है ।
अमेरिका के 2020 के राष्ट्रपति पद के चुनावों को देश के हाल के इतिहास के सबसे विभाजनकारी चुनावों में से एक बताया जा रहा है । दोनों पक्षों के समर्थकों ने ऐलान किया है कि वे मंगलवार रात को मतगणना शुरू होने के बाद से वाशिंगटन के मध्य जुटेंगे , इनमें ‘ ब्लैक लाइवज मैटर ‘ आंदोलन से जुड़े लोग भी शामिल हैं । इस साल शुरू में जॉर्ज फ्लायड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद भड़के हिंसक प्रदर्शनों में वाशिंगटन में कई दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा था । वॉशिंगटन पोस्ट ने खबर दी है कि चुनाव बाद हिंसा की आशंका के मद्देनजर दुकानदार अपनी दुकानों की खिड़कियों पर लकड़ी के बोर्ड लगवा रहे हैं और अतिरिक्त सुरक्षा ले रहे हैं ।
‘ ब्लैक लाइव्ज मैटर विरोध प्रदर्शन में शामिल समूहों समेत रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी बाइडेन के समर्थकों ने मंगलवार रात को वाशिंगटन डीसी में एकत्र होने की घोषणा की है । अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद इस साल की शुरुआत में नस्ली भेदभाव के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों में वाशिंगटन डीसी में कई दुकानें एवं कारोबार क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे । इसीके मद्देनजर चुनाव से पहले वाशिंगटन डीसी में सुरक्षा कड़ी की गई है । ‘ द वाशिंगटन पोस्ट ने कहा , ” चुनाव के बाद हिंसा के डर से खुदरा कारोबारियों ने खिड़कियों पर लकड़ी के कवर लगा दिए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के प्रबंध किए हैं ।
कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स के पुलिस प्रमुख ने चुनाव के मद्देनजर हिंसा की चेतावनी दी है । उन्होंने ‘ सीबीएस न्यूज को सोमवार को बताया कि अधिकारी बिना कोई छुट्टी लिए दिन के 12 घंटे काम कर रहे हैं । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार शाम ट्वीट किया था कि पेंसिल्वेनिया में मतगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हिंसा भड़का देगा । सुप्रीम कोर्ट में पेंसिल्वेनिया में चुनाव के तीन दिनबाद तक मत पत्रों की अनुमति दे दी है ।
