कृषि कानून के खिलाफ देश भर के किसान संगठन देश की राजधानी नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ रहे किसान आंदोलन पर रविवार को ब्रेक लग गया । संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से फेसबुक पर बनाए गए किसान एकता मोर्चा के पेज के रविवार देर शाम निष्क्रिय कर दिया गया । हालांकि , किसानों के नाराजगी जताने के बाद फेसबुक पेज दोबारा शुरू हो गया है ।
किसान एकता मोर्चा का फेसबुक पेज बंद होने का मामला जब बढ़ने लगा तो कुछ समय बाद पेज को दोबारा चालू कर दिया गया । जानकारी के मुताबिक फेसबुक के प्रवक्ता ने इसके लिए खेद जताया है और कहा कि किसान एकता मोर्चा के पेज को दोबारा से चालू कर दिया गया है ।
किसान मोर्चा के आईटी सेल के बलजीत सिंह ने कहा , ” आज शाम 7 बजे फेसबुक पेज को उड़ा दिया गया . हमने आज अपनी लाइव स्ट्रिमिंग में पीएम मोदी के किसानों के लिए कही गई बात की क्लिप लेकर उनके जवाब दिए थे . किसान एकता मोर्चा की पहुंच 54 लाख तक थी और एक लाख हमारे फॉलोअर्स थे . हम सभी किसान नेताओं के साथ कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ” पंजाब , हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हजारों किसान , राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 26 नवंबर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं . किसान नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पारित तीन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं . इनका डर है कि नए कानूनों से उनकी आजीविका प्रभावित होगी .।
