विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत ने गुरुवार को अफगानिस्तान में काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि “भारत आज काबुल में हुए बम विस्फोटों की कड़ी निंदा करता है। हम इस आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारे विचार और प्रार्थनाएं हमले में घायल लोगों के लिए भी जाती हैं। आज हुए इस हमले ने दुनिया को आतंकवाद और वे सभी जो आतंकवादियों को पनाहगाह मुहैया कराते हैं उनके खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की आवश्यकता को सुदृढ़ करता हैं।
गुरुवार को काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए दोहरे घातक बम विस्फोटों में कम से कम 60 अफगान मारे गए और 143 अन्य घायल हुए हैं.
वहीं पेंटागन ने बताया कि काबुल हवाई अड्डे के बाहर ISIS की तरफ से किए गए हमले में 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए और 18 अन्य घायल हो गए. इस बीच आतंकी समूह ISIS-K ने समूह के टेलीग्राम अकाउंट पर काबुल हवाई अड्डे पर हुए घातक दोहरे हमले की जिम्मेदारी ली है. अफगानिस्तान में अस्पतालों का संचालन करने वाली इटली की एक संस्था ने कहा कि वो हवाईअड्डे पर हमले में घायल लोगों का कर रहे हैं जबकि कुछ घायलों ने अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया.
पहला धमाका काबुल हवाईअड्डे के अभय गेट पर हुआ जबकि दूसरा विस्फोट बैरन होटल के पास हुआ था।
