भारत के वीवीआइपी बेड़े के लिए एयर इंडिया वन ( Air India One ) का हो रहा इंतजार अब खत्म हो गया है । समाचार एजेंसी एएनआइ ने सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि एयर इंडिया वन आज दिल्ली इंटरनेशल हवाई अड्डे पर पहुंच रहा है । राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के लिए दो वीवीआईपी एयर इंडिया वन विमानों में से पहला विमान गुरुवार को भारत आ रहा है । भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए खरीदे गए दो बोइंग -777 विमान तैयार हो गए हैं । भारतको मिलने वाले इन दो नए विमानों का इस्तेमाल प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की उड़ान के लिए किया जाएगा , जिसे वायु सेना के पायलट उड़ाएंगे ।

पीएम मोदी की चाक – चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा वाले दो विमान भारत को आज मिलवे वाले हैं । विमानों में प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति यात्रा करेंगे । ये विमान कस्टमाइज होंगे और हाई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होंगे । क्या है खासियत ? इन दोनों विमानों की खासियत भी आपको हैरान कर देगी । बी 777 विमानों में अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली होंगी जिन्हें लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर्स ( एलएआईआरसीएम ) और सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स ( एसपीएस ) कहा जाता है । फरवरी में , अमेरिका ने भारत को यह दो रक्षा प्रणालियां 19 करोड़ डॉलर की कीमत पर बेचने की सहमति दी थी । दोनों विमानों में सुरक्षा के ऐसे उपकरण लगाए जा रहे हैं जो बड़े से बड़े हमले को नाकाम कर सकती है । यहां तक की इस विमान पर मिसाइल अटैक को भी कोई असर नहीं होगा और यह हमला करने में भी सक्षम होगा । वर्तमान में , प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति एअर इंडिया के बी 747 विमानों से यात्रा करते हैं , जिनपर एअर इंडिया वन का चिह्न होता है ।
