भारत और इज़राइल के विदेश कार्यालयों के बीच 16 वें दौर की बैठक आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता वाणिज्य , पासपोर्ट और वीजा सचिव संजय भट्टाचार्य और इजरायल के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक अलोन उशीप ने की ।
दोनों पक्षों ने विशेष रूप से रक्षा और सुरक्षा , आतंकवाद – निरोध और साइबर सुरक्षा के सामरिक क्षेत्रों में आपसी सहयोग में प्रगति की समीक्षा की ।
बैठक में बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संरक्षण पर संयुक्त रूप से विकसित कृषि उत्कृष्टता केंद्र , पायलट परियोजना में सफलता की गाथाओं और अहमदाबाद स्थित अंतर्राष्ट्रीय उद्यमशीतला केन्द्र और प्रौद्योगिकी तथा इजरायल के स्टार्ट – अप नेशंस सेंट्रल के बीच घनिष्ठ सहयोग की सराहना की गई ।
दोनों पक्षों ने आगे संयुक्त शैक्षणिक और वैज्ञानिक अनुसंधान कार्य की सुविधा के लिए भारत – इज़राइल औद्योगिक अनुसंधान तथा विकास और तकनीकी नवाचार निधि और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग – इज़राइल साइंस फाउंडेशन फंड की सहायक भूमिका की भी प्रशंसा की । चिकित्सा और परीक्षण उपकरण अनुसंधान में कोविड -19 महामारी से निपटने में किए जा रहे सहयोग संबंधित राष्ट्रीय दृष्टिकोण पर चर्चा हुई । दोनों पक्षों के बीच पारस्परिक हितों के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान – प्रदान हुआ
