भारतीय तट रक्षक दल ने कन्याकुमारी से 10 समुद्री मील दूर श्रीलंका की एक नाव पकड़ी है जिसमें हेरोइन , हथियार और उस पर छह नाविक सवार थे । भारतीय तट रक्षक दल ने बताया कि भारत में समुद्री मार्ग से गैर – कानूनी ढंग से लाए जा रहे नशीले पदार्थों के बारे में मिली पुष्ट खबर के बाद विस्तृत जांच अभियान चलाया गया है । जांच अभियान में 17 नवम्बर से पांच जहाजों और दो वायुयानों को प्रयोग में लाया गया ।
बरामद की गई सामग्री में हेरोइन के 99 पैकेट , सिन्थेटिक नशीले पदार्थ के 20 डिब्बे , नौ एमएम की पांच पिस्तौल और एक सेटेलाइट फोन शामिल है । नशीले पदार्थ और हथियारों को बहुत ऐहतियात से छिपाया गया था ।
