प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव – आई . आई . एस . एफ.- 2020 का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे । केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे ।
समाज में वैज्ञानिक मानसिकता को बढ़ावा देने के लिये विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने विज्ञान भारती के साथ मिलकर वर्ष 2015 में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव की परिकल्पना की थी । इसका उद्देश्य आम लोगों को विज्ञान के साथ जोड़ना है ।
साथ ही इस सोच को विकसित करना है कि विज्ञान , प्रौद्योगिकी , इंजीनियरिंग और गणित लोगों के जीवन में सुधार लाने में किस तरह मददगार हो सकते हैं । भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव -2020 का लक्ष्य युवाओं में 21 वीं शताब्दी के कौशल विकसित करना है । इस महोत्सव का दीर्घकालिक उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान का अध्ययन करने के लिए प्रेरित करना है ।
