बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है . बीजेपी ने बिहार चुनाव में अपने 30 वरिष्ठ नेताओं को प्रचार में उतारने की योजना बनाई है . इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और बिहार के बड़े भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं . स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है . बाकी भाजपा शासित अन्य किसी भी राज्य के मुख्यमंत्रियों का नाम बिहार चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं रखा गया है . वहीं , लिस्ट में एक और नाम न होना चौंकाता है . बिहार चुनाव के ऐलान के बाद दक्षिण भारत के युवा नेता तेजस्वी सूर्या को भी बीजेपी बिहार दौरे पर लाई थी , लेकिन स्टार प्रचारकों में सूर्या का नाम शामिल नहीं है

बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में 30 नेताओं के नाम शामिल हैं । इनमें जेपी नड्डा , राजनाथ सिंह , संजय जयसवाल , सुशील मोदी , भूपेंद्र यादव , देवेंद्र फडणवीस , राधा मोहन सिंह , रविशंकर प्रसाद , गिरिराज सिंह आदि को भी जगह मिली है । इसके अलावा , केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पार्टी की ओर से चुनाव में प्रचार करेंगी । बीजेपी ने रविवार को ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी की थी । इस लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है । नौतन से नारायण प्रसाद , चनपटिया से उमाकांत सिंह , बेतिया से रेणु देवी , हरसिद्धि ( सुरक्षित ) से कृष्णानंद पासवान , गोविंदगंज से सुनील मणि त्रिपाठी , कल्याणपुर से सचिनेंद्र प्रसाद सिंह , पिपरा से श्यामबाबू प्रसाद यादव को टिकट दिया गया है ।
