यूपी में अनलॉक की प्रक्रिया तेजी से चल रही है, ऐसे में हाल ही में आगरा में ताजमहल के दीदार के लिये खोला गया। वहीं आज से बाबा भोले की नगरी में भक्तों के लिये श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव, श्री संकट मोचन मंदिर के बाद बुधवार को बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर भी खोल दिया गया। दरअसल धर्म नगरी काशी में कोरोना संकट काल में लम्बे समय से बंद चल रहे देवालय और देवी मंदिर अनलॉक-4 में आम श्रद्धालुओं के लिए अब खुलने लगे है। बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर खुलते ही परिसर में पसरा सन्नाटा टूट गया। छात्रों के साथ आम श्रद्धालु भी दर्शन पूजन के लिए मंदिर में पहुंच गये।
दो शिफ्ट में खुलेगा मंदिर
कोरोना संकट काल में श्रद्धालुओं को थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइज होने के बाद मुंह में मास्क लगाने पर ही मंदिर में प्रवेश मिल रहा था। इस दौरान भी शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराया जा रहा था। मंदिर में श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन पूजन कर रहे थे। मंदिर प्रबंधन से जुड़े अफसरों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देख विग्रह के स्पर्श पर अभी रोक है। मंदिर सुबह 7 से 11 बजे और अपराह्न 3 से शाम 7 बजे तक खुलेगा। थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइज क बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा।
परिसर में रुकने या बैठने की अनुमति नहीं
मास्क पहनना अति आवश्यक है। दर्शन करने के बाद लोगों को परिसर में रुकने या बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन के पहले जनता कर्फ्यू वाले दिन से ही नगर के देवालय बंद हो गये। सावन माह में बाबा विश्वनाथ मंदिर खुलने के बाद सभी मंदिर अनलॉक-4 में खुलने लगे है।
