केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार में सोन नदी पर बने तीन लेन वाले 1.5 किलोमीटर लंबे कोईलवर पुल का आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया । इस पुल के निर्माण पर 266 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है । रेल और सड़क यातायातके लिए जो मौजूदा दो लेन वाला पुल है , वह 138 वर्ष पुराना है ।
इस पुराने पुल के स्थान पर छह लेन के पुल का निर्माण किया जा रहा है । इस पुल के तीन लेन के मार्ग को आज जनता के लिए खोल दिया गया है । तीन लेन के दूसरे मार्ग के पूरा होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग -922 और राष्ट्रीय राजमार्ग -30 पर यातायात में काफी सुविधा हो जाएगी । यह पुल बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन का एक प्रमुख मार्ग है ।
केन्द्रीय मंत्री श्री आर . के . सिंह द्वारा भेजे गए प्रस्तावों का भी उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि आर.के.सिंह के सुझावों को ध्यान में रखते हुए , सासाराम – आरा – पटना ग्रीनफील्ड परियोजना के लिए एक नई योजना तैयार की गई है । उन्होंने कहा कि आरा रिंगरोड का 90 प्रतिशत कार्य इन मौजूदा तीन परियोजनाओं के अंतर्गत आएगा । केन्द्रीय विद्युत , नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर . के . सिंह ने इस पुल के उद्घाटन पर प्रसन्नता जाहिरकरते हुए प्रधानमंत्री और सड़क परिवहनऔर राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को बिहार के आरा क्षेत्र में सड़क और राजमार्ग की कायाकल्प करने के लिएधन्यवाद दिया । उन्होंने गड़करी से पटना – आरा – सासाराम ग्रीनफील्ड परियोजना को पटना आरा – बक्सर रोड से जोड़कर आरा के लिए रिंग रोड का निर्माण करने की मंजूरी देने का भी अनुरोध किया ।
गडकरी ने बताया कि बिहार में 30,000 करोड़ रुपये की लागत वाले सड़क निर्माण कार्य चल रहे हैं । भूमि अधिग्रहण केमुआवजे के लिए 4,600 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है । प्रधानमंत्री पैकेज के तहत 1,459 किलोमीटर लंबी 24 परियोजनाएं शामिल हैं । इनमें 875 किलोमीटर पर काम चल रहा है । इसके तहत 125 किमी का टेंडर जारी किया जा चुका है और अगले मार्च तक 459 किलोमीटर लंबी परियोजनाओं के लिए भीटेंडर जारी कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा किबिहार में पिछले छह वर्षों में सीआरएफ कार्यों के लिए 2,097 करोड़ रुपये मंजूर किए गए । इस राशि में से अभी तक 1281 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं ।
