बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा वादा किया है । बिहार के लिए भाजपा ने अपने विजन डाक्यूमेंट में 11 संकल्प किए हैं , जिनमें 19 लाख रोजगार का वादा है , मगर इसमें सबसे बड़ा वादा शिक्षकों की नौकरी का है । भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि आने वाले एक साल में 3 लाख टीचरों की नियुक्ति करेगी । भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना विजन डॉक्टूयमेंट जारी किया और इस मौके पर कहा कि सरकार बनने के बाद इन वादों को पूरा करेगी ।
क्या हैं बीजेपी के संकल्प
कोरोना का निःशुल्क टीकाकरण
विद्यालय , उच्च शिक्षा विद्यालय और संस्थानों में
3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति 3. बिहार को आईटी हब के रूप में विकसित करेंगे
1 करोड़ महिलाओं को स्वाबलंबी बनाएंगे 5. स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे .
अब दलहन की खरीदारी भी एमएससी के दरों पर करेंगे
. 7. 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान देंगे
बिहार में दूसरे एम्स का संचालन 2024 तक सुनिश्चित करेंगे .
2 वर्षों में निजी तथा कॉम्फेड आधारित 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग खड़े करेंगे .
अगले दो वर्षों में इनलैंड यानी मीठे पानी में मछली का उत्पादन करेंगे .
