बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण के मतदान के लिए मधुबनी के हरलाखी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे । यहां रैली में जब सीएम नीतीश नौकरियों की बात कर रहे थे उसी दौरान भीड़ से किसी ने उन पर पत्थर फेंक दिया । इसपर सीएम नीतीश मंच से ही नाराज हो गए और बोलने लगे- खूब फेंको , फेंकते रहो , इसका कोई असर नहीं पड़ेगा । हालांकि इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए और एक सुरक्षा घेरा बना लिया । सीएम नीतीश कुमार ने भी चुनावी सभा में अपना भाषण पूरा किया ।
वहीं , घटना को लेकर बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने विपक्ष पर हमला बोला । झा ने कहा , विपक्ष यह स्वीकार कर चुका है कि वह वोट के जरिए हमें हरा नहीं सकता है , इसलिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है । उन्होंने कहा , विपक्ष पूरा मन बना चुका है कि वह बिहार को उस दौर में ले जाकर रहेगा , जहां से नीतीश जी उसे बाहर लाए हैं । यह हमला जानलेवा था । नीतीश को चुनना है या नहीं चुनना जनता अपने मत के जरिए इसका फैसला करेगी । लेकिन उन पर हमला करवाकर आप क्या दिखाना चाहते हैं । जनता सब देख रही है ।
इससे पहले मुजफ्फरपुर के सकरा में एक चुनावी रैली के दौरान नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की तरफ किसी व्यक्ति ने चप्पल फेंक दी थी । हालांकि , चप्पल हेलीकॉप्टर तक नहीं पहुंची । पुलिस उपाधीक्षक ( मुजफ्फरपुर पूर्वी ) मनोज पांडेय ने बताया था कि रैली के दौरान हेलीपैड पर खड़े मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की तरफ चप्पल फेंकी गई । उस समय मुख्यमंत्री मंच पर थे । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की रैली में व्यवधान पैदा करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था । चप्पल फेंकने की घटना के समय कुछ लोग नारेबाजी भी कर रहे थे । इसके अलावा नीतीश कुमार की जनसभा में मुर्दाबाद की नारेबाजी भी हो चुकी है ।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है । दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है । इस चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है । दूसरे चरण में पश्चिमी चंपारण , पूर्वी चंपारण , शिवहर सीतामढ़ी , मधुबनी , दरभंगा , मुजफ्फरपुर , गोपालगंज सिवान , छपरा , वैशाली , समस्तीपुर , बेगूसराय , खगड़िया भागलपुर , नालंदा और पटना में मतदान हो रहे हैं ।
