बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज एसके यादव ने अपना फैसला दिया है . उन्होंने कहा कि बाबरी ढांचा ध्वंस की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी . घटना अकस्मात हुई , पूर्व नियोजित नहीं थी . अशोक सिंघल के खिलाफ साक्ष्य नहीं है . सीबीआई कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है . 2300 पन्नों के जजमेंट में सीबीआई कोर्ट ने माना कि यह घटना अचानक हुई थी . कोई पूर्व सुनियोजित साजिश नहीं थी . कोर्ट ने कहा कि फोटो से किसी को आरोपी नहीं बनाया जा सकता है . फोटो , वीडियो , फोटोकॉपी को का तरह से साबित किया गया वह साक्ष्य में मौजूद नहीं है।
क्या है मामला
बता दें कि अयोध्या में 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी के विवादित ढांचे को गिराए जाने के मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाया है . इस मामले में कुल 49 आरोपी थे , जिनमें 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है . ऐसे में कोर्ट ने मामले में बाक़ी बचे सभी 32 मुख्य आरोपियों पर फैसला सुनाया .इस मामले में मुख्य आरोपियों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी , मुरली मनोहर जोशी , उमा भारती , कल्याण सिंह , विनय कटियार , राम विलास वेदांती , ब्रज भूषण शरण सिंह आदि शामिल हैं . इनके अलावा महंत नृत्य गोपाल दास , चम्पत राय , साध्वी ऋतम्भरा , महंत धरमदास भी मुख्य आरोपियों में हैं ।
फैसले के बाद किसने क्या कहा
बाबरी मस्जिद फैसलेः पूर्व मुद्दई इकबाल अंसारी बोले, ‘9 नंवबर को ही खत्म हो जाना चाहिए था केस, खैर अब चैन से जी पाएंगे बुजुर्ग आरोपी’
बाबरी विध्वंस केस में फैसले को अदालत का काला दिन बताते हुए ओवैसी ने पूछा- क्या जादू से गिरी थी मस्जिद?
फैसला कहता है कि बाबरी का विध्वंस साजिश नहीं था बल्कि अचानक हो गया था। हमें अब वह घटना भूल जानी चाहिए। अगर बाबरी तोड़ी न गई होती तो रामजन्मभूमि की नींव भी न रखी जाती। – संजय राऊत
बाबरी मामले में कोर्ट के फैसले के बाद सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस सरकार ने संतों, बीजेपी नेताओं और वीएचपी के अधिकारियों को फंसाया था। जिन लोगों ने इसे साजिश कहा उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
बाबरी मस्जिद फैसला: लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, बेहद खुशी का प्रसंग, जय श्री राम

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। इस फैसले से साबित, न्याय की जीत हुई है।
बाबरी फैसले पर बोलीं साघ्वी ऋतंभरा- आरोप के कलंक से मुक्त हुए, 28 साल किया संघर्ष
श्री लालकृष्ण आडवाणी, डा. मुरली मनोहर जोशी और सभी नेताओं के बरी होने की देशभर में ख़ुशी है। आखिर सत्य की विजय हुई।
जय श्री राम ।- प्रकाश जावड़ेकर
जय श्री राम ।६ डिसेम्बर की घटना का प्रत्यक्षदर्शी हूँ मैं।आडवाणीजी को मिला न्याय। – सुशील कुमार मोदी
सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही,
यही सनातन सत्य है, सत्यमेव जयते…
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में CBI की विशेष अदालत द्वारा गहन जाँच के बाद सभी को ससम्मान बरी किया। बहुप्रतीक्षित “सत्य की विजय” के साथ आये फ़ैसले का स्वागत करता हूँ ।
जय श्री राम – विजय रुपाणी मुख्यमंत्री
