महाराष्ट्र में आतंक निरोधी दस्ते – एटीएस ने बांग्लादेशी प्रवासियों को फर्जी पहचान पत्र मुहैया कराने वाले आठ लोगों के एक गिरोह को मुंबई में गिरफ्तार किया है ।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई में एक बांग्लादेशी प्रवासी के ठिकाने पर छापा मारा और आपत्तिजनक दस्तावेज तथा फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले उपकरण जब्त किए । एटीएस ने वहां भारतीय पासपोर्ट , आधार कार्ड , पैन कार्ड , नकली रबर स्टाम्प और चेक बुक जैसे फर्जी दस्तावेजों के अलावा भारी मात्रा में बांग्लादेशी नकदी , मोबाइल फोन , बांग्लादेशी सिम कार्ड , भारतीय सिम कार्ड और एटीएम कार्ड जब्त किए । इस सिलसिले में कालाचौकी पुलिस थाने में पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी नागरिक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है ।
