फेसबुक ने पाकिस्तान से संचालित 453 अकाउंट, जो फैला रहे थे एंटी-इंडिया मैसेज
विश्व के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने पाकिस्तान से संचालित 453 अकाउंट सस्पेंड कर दिए हैं। दरअसल इन अकाउंट को संचालित करने वाले लोग भारत में एंटी-इंडिया नैरेटिव चला रहे थे। ये लोग न केवल अपने अकाउंट से एंटी-इंडिया मैसेज भेज रहे थे, बल्कि अलग-अलग पेज, ग्रुप आदि से भारत के अंदर लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे थे।
फेसबुक ने इन अकाउंट्स द्वारा संचालित 108 पेज, 78 ग्रुप भी सस्पेंड कर दिए हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर 107 अकाउंट सस्पेंड किए हैं। फेसबुक ने यह कदम उठाने के बाद एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उनके द्वारा की गई आंतरिक जांच में यह पाया गया है कि ये पूरा एक समूह है, जो फेक न्यूज चला रहा था। इनमें से कई टकाउंट ऐसे थे जो फर्जी नाम से चलाये जा रहे थे।
फेसबुक ने अपनी जांच में पाए गए इनपुट स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी के साथ शेयर किए हैं। इस मुद्दे पर भारत सरकार ने इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी की रिपोर्ट को ट्विटर पर साझा किया है।
रिपोर्ट का शीर्षक है- रिपोर्टिंग फॉर ड्यूटी, इसमें लिखा है कि पाकिस्तान में बैठे ये लोग आईएसआई और पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थन में कई सारे संदेश लोगों के बीच पहुंचा रहे थे। इसके साथ-साथ यही लोग भारत सरकार, भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हेट मैसेज प्रसारित करने में जुटे थे। इन अकाउंट में कई मैसेज व पोस्ट ऐसे पाए गए जिसमें कोविड-19 की परिस्थितियों को लेकर पीएम मोदी का मजाक बनाया गया है।
