प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कई मुद्दों पर बात की है . इस दौरान दोनों देशों के पीएम ने जल , कृषि और नवप्रर्वतन क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा की गई पहलों की समीक्षा की .प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर बताया कि दोनों नेताओं ने कोविड -19 महामारी के खिलाफ उठाए गए कदमों को लेकर सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की है . बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है . इस मामले में भारत से आगे पहले स्थान पर अमेरिका है वहीं तीसरे स्थान पर ब्राजील का नंबर है . भारत में अभी तक 66 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं वहीं एक लाख से ज्यादा मौत हो गई है .
इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की जिसमें दोनों नेताओं के बीच कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नवोन्मेष पर डिजिटल सम्मेलन करने पर सहमति बनी । नेतन्याहू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार , ” दोनों नेताओं के बीच कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने और उसे जारी रखने तथा इस संबंध में तकनीकी सहयोग और जांच पर जोर देने को लेकर सहमति बनी है । कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में भारत और इज़राइल एक – दूसरे का साथ दे रहे हैं और इज़राइल का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत में त्वरित जांच किट पर परीक्षण कर रहा है । सूत्रों का कहना है कि समय आने पर दोनों देशों के बीच टीके के उत्पादन को लेकर भी सहमति बनी है ।
