प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव — आई आई एस एफ 2020 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए उद्घाटन करेंगे । विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे ।
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव के तहत विज्ञान यात्राएं विज्ञान को बढ़ावा देने वाली गतिविधि हैं । इसके तहत देश के विभिन्न शहरों से मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनियां शुरू होंगी । इन विज्ञान यात्राओं का उद्देश्य आम जनता में वैज्ञानिक प्रवृत्ति का विकास करना और विज्ञान की संस्कृति पैदा करना है ।
विज्ञान प्रदर्शनियां क्योंकि मोबाइल वैन्स पर हर स्थानीय स्कूल और विश्वविद्यालय तक जाती हैं । अत : सभी छात्र उसे देख सकते हैं और यह युवा मानस को भी विज्ञान के प्रति सचेत बनाती है और उनमें विज्ञान के प्रति दिलचस्पी और जागरूकता पैदा करती है । कोविड -19 महामारी के इस अप्रत्याशित माहौल में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव का छठा संस्करण वर्चुअल मंचों पर आयोजित किया जाएगा । इन विज्ञान यात्राओं के आयोजन के लिए देशभर में 30 स्थलों की पहचान की गई हैं । इन आयोजनों में प्रमुख विज्ञान विशेषज्ञ , अध्यापक , नवोन्मेषी , छात्र और स्थानीय शोधकर्ता भाग लेंगे ।
