प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विजया राजे सिंधिया के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया । वीडियो कांफ्रेंस से आयोजित इस समारोह में सिंधिया परिवार के सदस्यों के साथ – साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों सहित देश के अन्य भागों से कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया ।विजयाराजे सिंधिया ग्वालियर राजघराने की राजमाता होने के साथ – साथ भाजपा की संस्थापक सदस्यों में से एक रही थीं । वह पांच बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा की सदस्य निर्वाचित हुई थीं । विजया राजे सिंधिया का जन्म 12 अक्टूबर 1919 को मध्य प्रदेश के सागर में हुआ था । उनके बेटे माधव राव सिंधिया कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे थे । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया उनकी पुत्री हैं । माधव राव के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद अब भाजपा में शामिल हो गए हैं । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा एकता यात्रा के समय विजया राजे सिंधिया जी ने मेरा परिचय गुजरात के युवा नेता नरेन्द्र मोदी के तौर पर कराया था , इतने वर्षों बाद आज उनका वही नरेन्द्र देश का प्रधानसेवक बनकर उनकी अनेक स्मृतियों के साथ आपके सामने है ।
शर्मा ने सोमवार को राज्य में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मशताब्दी के समापन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पार्टी जिलाध्यक्षों से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से चर्चा की । उन्होंने कहा कि आदर्श और श्रद्धा की प्रतिमूर्ति राजमाता ने भारतीय जनसंघ और भाजपा को अपनी मेहनत और त्याग के बल पर सींचा है । उनके आशीर्वाद से आज भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना है । जन्मशताब्दी वर्ष के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौ रुपये का सिक्का जारी करेंगे।वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में लाखों लोग जुड़े ।
