प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में चक्रवात और भारी बारिश के बाद की स्थिति पर राज्य के मुख्यमंत्री ई.के. पलानीसामी से बात की है । एक ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कल कहा कि राहत और बचाव कार्यों में सहायता देने के लिए केन्द्रीय टीमें तमिलनाडु भेजी जा रही हैं । श्री मोदी ने राज्य में लोगों की मृत्यु होने पर शोक जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है । प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को ढाई लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी । वहीं , हर घायल व्यक्ति को पचास हजार रूपये दिए जाएंगे ।
इस बीच , तमिलनाडु सरकार ने चक्रवात निवार से प्रभावित लोगों को हुये नुकसान के लिए मुआवजे की घोषणा की है । कल रात एक बयान में मुख्यमंत्री ई.पलानीसामी ने बताया कि चक्रवात में मरने वाले चार व्यक्तियों के परिवारों को दस – दस लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी । फसलों के बारे में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि नुकसान का जायजा लेने के बाद मुआवजा दिया जाएगा ।
