प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन से मंगलवार को फोन पर बात की । दोनों देशों के नेताओं ने इस दौरान द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता जताई और कोविड -19 महामारी , जलवायु परिवर्तन तथा हिंद प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को लेकर साझा प्राथमिकताओं और चुनौतियों पर चर्चा की ।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में बाइडन की जीत के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत है । पीएम मोदी ने ट्वीट किया , अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात करके उन्हें बधाई दी । हमने भारत – अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और कोविड -19 महामारी , जलवायु परिवर्तन तथा हिंद प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर साझा प्राथमिकताओं और चुनौतियों पर चर्चा की ।
जयशंकर ने कहा कि ‘ वह ( बाइडन ) उस दौर का हिस्सा रहे हैं , जब भारत – अमेरिका संबंधों में आमूल – चूल परिवर्तन हुआ । ‘ जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित बाइडन भारत के लिए कोई अजनबी नहीं हैं या दोनों देशों के बीच के संबंध से अनजान नहीं हैं । उन्होंने कहा कि ‘ मुझे पूरा विश्वास है कि हम फिर से वहां से अपनी रफ्तार पकड़ेंगे जहां हमने छोड़ा था , हमने पिछले चार प्रशासनों में ऐसा किया है । ‘ जयशंकर ने कहा कि ‘ मुझे लगता है कि इस प्रशासन में भी ऐसा ही होगा । ‘ गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक और रक्षा संबंधों में बराक ओबामा के कार्यकाल बहुत बड़ा विस्तार हुआ और उपराष्ट्रपति के बाइडन ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । ओबामा प्रशासन के दौरान भारत को अमेरिका के रक्षा साझेदार के रूप में नामित किया गया था । ओबामा प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत के दावे का समर्थन किया था और आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के साथ सहयोग को काफी बढ़ाया ।
डोनाल्ड ट्रंप को हराकर बाइडेन बने नए राष्ट्रपति
3 नवंबर को हुए अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनावों में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने 306 वोट लेकर जबर्दस्त जीत दर्ज की है । उनके प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को महज 232 वोट मिले । पिछले सप्ताह मुख्यधारा की मीडिया ने बाइडन को 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से अनिवार्य 270 से अधिक पर जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उप राष्ट्रपति को चुनाव का विजेता घोषित कर दिया था । इसके बावजूद ट्रंप ने चुनाव में हार स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने जीत हासिल की है ।
