दुनिया का सबसे बडी और सबसे प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम्स मैगजीन नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के 100 सबसे असरदार लोगों की लिस्ट में शामिल किया है । लेकिन , कई तीखे कमेंट भी किए हैं । टाइम के एडिटर कार्ल विक ने लिखा है कि भारत की 1.3 अरब की आबादी में ईसाई , मुस्लिम , सिख , बौद्ध , जैन और दूसरे धर्मों के लोग शामिल हैं । नरेंद्र मोदी ने इन्हें संशय में डाल दिया है ।
दुनिया की सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने एक बार फिर दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी को शामिल किया है । उन्हें अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप , चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग जैसे शक्तिशाली नेताओं की सूची में शामिल किया गया है । दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में करीब दो दर्जन लोग राजनीति के क्षेत्र से हैं , जिनमें मोदी अकेले भारतीय नेता हैं । हालांकि , टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां की हैं । टाइम मैगजीन के संपादक कार्ल विक ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है । मैगजीन ने पीएम मोदी को मुसलमानों के खिलाफ बताते हुए यहां तक कहा है कि भारत के लगभग सभी प्रधानमंत्री 80 फीसदी आबादी वाले हिंदू समुदाय से ही रहे हैं । इसमें आरोप लगाया गया है कि बीजेपी सरकार ने भारत में बहुलतावाद को खत्म कर दिया है ।
‘ विरोध को दबाने के लिए भाजपा को महामारी का बहाना मिल गया
भारत के ज्यादातर प्रधानमंत्री हिंदू समुदाय ( देश की 80 % आबादी ) से रहे हैं , लेकिन सिर्फ मोदी इस तरह काम कर रहे हैं जैसे उनके लिए कोई और मायने ही नहीं रखता । मोदी एम्पावरमेंट के वादे के साथ सत्ता में आए । उनकी हिंदू राष्ट्रवादी भाजपा ने न सिर्फ एलीटिज्म , बल्कि प्लूरलिज्म को भी खारिज कर दिया । इसमें खासतौर से मुसलमानों को टारगेट किया गया । विरोध को दबाने के लिए महामारी का बहाना मिल गया और इस तरह दुनिया का सबसे वाइब्रेट लोकतंत्र अंधेरे में चला गया । “
