हर साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्मदिन मनाया जाता है । गुरु नानकदेव की जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश उत्सव के नाम से भी जाना जाता है । गुरु पर्व सिख धर्म के पवित्र त्योहारों में से एक है । ऐसे में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानकदेव को नमन किया है ।
प्रकाश पर्व के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को बधाई दी है । उन्होंने लिखा , ‘ गुरु नानक देव की जयंती के शुभ अवसर पर , मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों , विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं । आइए , इस पावन अवसर पर , हम सब अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें । ‘
