पालघर में असहाय साधुओं की भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या ( माब लिचिग ) केस में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को ठाणे कीइ अदालत ने जमानत दे दी है , अदालत ने सभी 89 आरोपियों को जमानत देते हुए कोर्ट ने इनसे 15 हजार रुपए की राशि को जमा कराने का निर्देश दिया, कोर्ट ने इनको सिर्फ इस आधार पर जमानत दी है कि ये सिर्फ उस समय घटना स्थल पर मौजूद थे घटना में इनका कोई हाथ नहीं है।
पुलिस ने अभी तक पालघर माब लिचिग में कुल 250 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से अदालत ने आठ दिसंबर 2020 को कुल 47 आरोपियों को और नवंबर में कुछ 58 आरोपियों को जमानत दे दी है।कुल मिलाकर अभी तक इस केस में 180 लोगों को जमानत मिल चुकी है
पालघर हिंसा
16 अप्रैल को जूना अखाड़े के चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरि ( 70 ) , उनके सहायक सुशीलगिरि महाराज ( 35 ) और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े ( 30 ) की भीड़ ने पीट – पीटकर हत्या कर दी थी । भीड़ में लगभग 500 लोग शामिल थे । बताया जाता है कि भीड़ ने पुलिस पर भी हमला बोला था । पुलिस की गाड़ी तोड़ दी गई और साधुओं की पत्थरों से पीट – पीटकर हत्या कर दी थी ।
