फिल्मकार अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने ट्वीट कर दावा किया कि माफिया गैंग मुझे मार डालेगा . उन्होंने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय , पीएम मोदी , महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा को भी टैग किया है . पायल घोष ने कहा , । ” नरेंद्र मोदी सर और रेखा शर्मा मैम , ये माफिया गैंग मुझे मार डालेगा . ये मेरी मौत को सुसाइड या कुछ और बता डालेंगे . “
पायल घोष ने पिछले दिनों केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी से भी मुलाकात की थी . इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि उनसे इस मुद्दे पर बहुत ही अच्छी बातचीत हुई . यह ऐसा मुद्दा है जिसका सामना बहुत लोग करते हैं . अब इस पर कार्रवाई का समय है . “
कुछ दिनों पहले अनुराग को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था । अनुराग से करीब 8 घंटे तक पूछताछ हुई थी । खुद पर लगे आरोपों पर अनुराग कश्यप ने मुंबई पुलिस के जांच अधिकारियों को बताया कि साल 2013 अगस्त में वो श्रीलंका में थे । उन्होंने इससे जुड़े दस्तावेज भी पुलिस को दिए हैं । अनुराग की वकील प्रियंका ने स्टेटमेंट जारी कर बताया था , अनुराग ने अपने दस्तावेज पुलिस को दिखाए हैं जो बताते हैं कि जिस वक्त की पायग बात कर रही हैं उस वक्त अनुराग अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिने में श्रीलंका में थे । कश्यप ने अपने पर लगे आरोपों को गलत बताया है । कश्यप पर भारतीय दंड संहिता ( IPC ) की धारा 376 ( 1 ) ( बलात्कार ) , 354 ( महिला को अपमानित करने के इरादे से हमला करना या आपराधिक बल देना ) , 341 ( गलत संयम ) और 342 ( गलत तरीके से प्रताड़ना ) के तहत आरोप लगाया गया है ।
