पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले की उड़ी सेक्टर में बुधवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाक सेना ने भारी गोलीबारी की, जिसका मुंहतोड़ जवाब जवाब भारतीय जवानानों ने दिया। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष ढाई हजार से अधिक बार पाकिस्तान सीज़फायर का उल्लंघन कर चुका है।
पाकिस्तान की ओर से बारामुला जिले की उड़ी सेक्टर की नियत्रंण रेखा पर बिना किसी उकसावे के बुधवार को गोलाबारी शुरू कर दी गई। इस दौरान पाक ने नियत्रंण रेखा के पास भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मोर्टार शैल भी दागे। फिलहाल, गोलीबारी में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी 2020 से लेकर 17 जुलाई 2020 तक पाकिस्तान की ओर से 2711 बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया, जिनमें 21 भारतीय मारे गए और करीब 94 भारतीय घायल हुए।
2019 में 594 आतंकी हमले
यह भी सर्वविदित है कि पाकिस्तान निरंतर आतंकी संगठनों का समर्थन कर रहा है। इसी के फलस्वरूप 2017 में कुल 342 आतंकी वारदातें हुईं, वहीं 2018 में 614 और 2019 में कुल 594 आतंकी वारदातें भारत में हुईं। ताज़ा घटनाक्रम देखें तो बुधवार को शोपियां में एक मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं।
जिले के सुगन इलाके में हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी हो सकते हैं, इसलिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
शोपियां जिले के सुगन इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों को दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों को अपनी तरफ आते देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। रात में भी मुठभेड़ जारी रही। आखिरकार बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक-एक कर तीन आतंकियों को मार गिराया।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने मुठभेड़ में तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक आतंकी हिज्ब-उल-मुजाहिदीन आतंकी सगंठन के कमाडर रेयाज नायकू का करीबी था। बाकी के दोनों आतंकियों की भी शिनाख्त की जा रही है।
