पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर गुरुवार को हमला किया गया है । घोष पर यह हमला तब किया गया जब वह अलीपुरद्वार जिले से गुजर रहे थे । इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पत्थर फेंके । इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है , कुछ गाड़ियों के शीशे फूट गए ।
वहीं , इस हमले के बाद दिलीप घोष ने कहा है कि जब उनका काफिला अलीपुरद्वार क्षेत्र से गुजर रहा था , उस दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए । उन्होंने बताया कि पत्थर लगने से गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं । इसके अलावा गाड़ियों को बुरी तरह नुकसान हुआ है । गनीमत है कि किसी को चोट नहीं पहुंची है । घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले का आरोप लगाया है ।
क्या है मामला
पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ अलीपुरद्वार जिले में पहुंचे थे । यहां पर उनका काफिला गुजर रहा था तभी सड़क किनारे मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ से पत्थर बरसने लगे । दिलीप घोष की गाड़ी आगे निकल गई जबकि इस हमले की चपेट में पीछे आ रही कई गाड़ियां आ गईं ।
कालचीनी विधायक की गाड़ी आई चपेट में
बताया जा रहा है कि कालचीनी से विधायक विल्सन चंपामारी की गाड़ी बुरी तरह हमले में क्षतिग्रस्त हुई है । उन्हें भी चोटें आई हैं । ताबड़तोड़ बरसाए गए पत्थरों के साथ ही भीड़ से काफिले को काले झंडे भी दिखाए गए । बीजेपी नेताओं ने ममता सरकार पर हमले का आरोप लगाया है ।
