कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी शहरों और गांवों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कप y लगाने का आदेश दिया है । यह नाइट कप ! 1 दिसंबर से लागू होगा । आपको बता दें कि देश में संक्रमण की दूसरी लहर का संकेत मिलते ही कई राज्यों ने रात्रि कयूं लागू कर दिया ।
गुजरात का अहमदाबाद पहला ऐसा शहर बना जहां रात्रि प्रतिबंध लागू किए गए । मुख्यमंत्री ने बताया कि नियमों को तोड़ने वाले लोगों को 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा । इतना ही नहीं सभी होटल , रेस्तरां और विवाह स्थल रात 9:30 बजे बंद हो जाएंगी । 15 दिसंबर को हालातों की समीक्षा की जाएगी ।
614 नए पॉजिटिव मिले , 22 मरीजों की मौत
पंजाब में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । मंगलवार को ही राज्य में 614 नए पॉजिटिव मिले थे । वहीं 22 मरीजों की जान चली गई । ठीक हुए नए मरीजों की संख्या 439 है । मंगलवार तक अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 3051542 रही । दिनभर में इकट्ठे नमूनों की संख्या 26621 रही ।
पंजाब में मंगलवार को लुधियाना में 102 , जालंधर में 94 , पटियाला में 82 , एसएएस नगर में 80 , अमृतसर में 55 , गुरदासपुर में 23 , बठिंडा में 26 , होशियारपुर में 25 , फिरोजपुर में 4 , पठानकोट में 10 , संगरूर में 2 , कपूरथला में 22 , फरीदकोट में 11 , मुक्तसर में 22 , फाजिल्का में 17 , मोगा में 12 , रोपड़ में 8 , प साहिब में 3 , तरनतारन में 1 , एसबीएस , मानसा में 5 और बरनाला 5 मरीज मिले ।
