टी 20 मैच के टीम की घोषणा करने के बाद आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा किया है । इसमें पहले मैच में कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे और उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा को बनाया गया है जबकि दूसरे मैच में विराट कोहली टीम में वापसी करते हुए टीम का नेतृत्व करेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को मिला है मौका अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, एम अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रविन्द्र अश्विन,अक्षर पटेल, जयंत यादव, इंशात शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, पी कृष्णा
वहीं इस सीरीज में रोहित शर्मा, रिषभ पंत हार्दिक पांड्या , जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है।इस सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बृहस्पतिवार को 25 नवम्बर जबकि दूसरा मैच मुंबई में शुक्रवार 3 दिसम्बर को खेला जाएगा , जिसमें विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे।
