नए कृषि कानूनों को लेकर उत्पन्न गतिरोध को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार , बुधवार को नई दिल्ली में किसानों के संगठनों के साथ छठे दौर की वार्ता करेगी । कल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ पांचवे दौर की बातचीत में किसान संगठनों को आश्वासन दिया गया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रखा जाएगा और इसे खत्म करने की कोई आशंका नहीं है । श्री तोमर ने कहा कि किसान नेताओं ने जिन प्रावधानों को लेकर आपत्तियां जाहिर की हैं उनका संभावित समाधान खोज लिया गया है ।
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध है और भविष्य में भी यह वचनबद्धता कायम रहेगी । उन्होंने आशा व्यक्त की कि किसानों का आंदोलन जल्द ही समाप्त हो जाएगा । सरकार ने यह भी कहा है कि वह कृषि उत्पाद विपणन समितियों — एपीएमसी की मंडियों को सुदृढ़ करने और प्रस्तावित निजी बाजारों को बराबरी का अवसर उपलब्ध कराने के तौर – तरीकों पर विचार करने को तैयार है ।
