नगरोटा मुठभेड़ को लेकर भारत सख्त हो गया है । विदेश मंत्रालय ने शनिवार सुबह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब कर कड़ी फटकार लगाई । सूत्रों के अनुसार सरकार ने उन्हें स्पष्ट रूप से चेताया कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं से चलने वाली आतंकी गतिविधियों को बंद करे । भारत सरकार अपने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के संरक्षण के लिए सारे आवश्यक उपाय करने के प्रति अड़िग है ।
इस मुठभेड़ के बाद केंद्र सरकार सतर्क हो गई है । आतंकियों की 26/11 की तरह देश दहलाने की साजिश थी । इसे लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजील डोभाल , विदेश सचिव और शीर्ष खुफिया प्रतिष्ठानों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी । सरकार के सूत्रों ने बताया कि बैठक से यह बात निकलकर आई कि आतंकवादी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर देश को एक बार फिर दहलाने की साजिश रच रहे थे । बता दें कि गुरुवार को जम्मू – कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक ट्रक में सवार प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश – ए – मोहम्मद के चार आतंकियों को मार गिराया ।
संदिग्ध आतंकवादियों के मारे जाने के बाद पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक अहम बैठक की । इस बैठक में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( एनएसए ) अजीत डोभाल के अलावा कई अधिकारी भी मौजूद थे । इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके पाकिस्तान को ‘ कड़ा संदेश ‘ भी दिया । सूत्रों की मानें तो चारों आतंकी मुंबई हमले की बरसी पर बड़ा हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे । नगरोटा एनकाउंटर के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम बैठक में अमित शाह , अजीत डोभाल के अलावा , विदेश सचिव और शीर्ष खुफिया विभाग के अधिकारी शामिल हुए । सरकारी सूत्रों के अनुसार , नगरोटा एनकाउंटर में ढेर हुए चारों आतंकवादी मुंबई हमले ( 26/11 ) की बरसी के मौके पर बड़ा हमला करने की योजना बना रहे थे । समीक्षा बैठक में नगरोटा एनकाउंटर पर विस्तार से चर्चा किया।
इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश – ए मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों को मार गिराया जाना और उनके पास बड़ी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों की मौजूदगी संकेत देती है कि वे तबाही और विनाश को भड़काने वाले थे , लेकिन उनके प्रयासों को एक बार फिर से विफल कर दिया गया ।
