भारतीय लोकतंत्र के पावन मंदिर में जो कुछ भी हुआ सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच किसानों के बिल को लेकर वह वैचारिक लडाई का कैन्द्र बना हुआ है.रविवार को राज्यसभा में सबसे विचित्र तस्वीर देखने को मिली जब उप सभापति हरिवंश के चेयर पर होते जोरदार हंगामा किया गया और चेयर की गरिमा की अनदेखी की गई . सोमवार को सांसदों की इस हरकत पर कार्रवाई हुई और 8 सासंद निलंबित किए . सांसद निलंबन के बाद ये संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए और तब से अब तक बैठे हैं . रातभर उनका धरना जारी रहा , लेकिन मंगलवार की सुबह धरना स्थल से मंगलमय तस्वीर आई . जब निलंबित किए गए 8 सांसदों के लिए चाय और नाश्ता लेकर खुद पहुंचे उप सभापति हरिवंश .
लेकिन वैचारिक मतभेद के कारण चार को ठुकरा दिया गया।
इसपर किसने क्या कहा
हरिवंश ने सांसदों से कहा कि वो व्यक्तिगत तौर पर इसलिए मिलने के लिए आए हैं क्योंकि वो सभी उनके सहयोगी हैं .
लेकिन इन सांसदों ने कहा कि अगर व्यक्तिगत तौर पर मिलना है तो या तो हरिवंश सांसदों के घर आएं या सांसदों को अपने घर बुलाएं .
आप नेता संजय सिंह बोले , ” हमने उप सभापति जी को कहा कि किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो . “
