देश में कोरोना संक्रमित नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमित 4,575 नए मरीज मिले। कल के मुकाबले कोरोना मरीजों की संख्या में 14.6 फीसदी इजाफा हुआ है। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 46 हजार, 962 तक पहुंच गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत है। अभी तक इस वायरस से कुल 42, 975,883 ग्रस्त हो चुके हैं।
संक्रमित हुए लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं। पिछले 24 घण्टे में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 7,416 रही। इस अवधि में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.69 % है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 13 हजार, 566 हो गई है। वहीं पिछले 24 घण्टो में कोरोना संक्रमित 145 मरीजों की मौत हो गई। मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई है। अब तक कोरोना वायरससे हुई मौत की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार हो गयी है
