केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अगले पांच वर्षों में देशभर में सात टेक्सटाइल पार्क बनाने को मंजूरी दी है। ‘मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल रीजन एंड अपेरल पार्क’ (पीएम मित्र) योजना पर अगले पांच सालों में 4,445 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पीएम मित्र प्रधानमंत्री के 5 एफ विजन- फॉर्म टू फाइबर टू फैक्टरी टू फैशन टू फॉरेन- से प्रेरित है।
हर पार्क से कुल 3 लाख रोजगार होंगे प्राप्त
पीएम मित्र एक ही स्थल पर कताई, बुनाई, प्रसंस्करण एवं रंगाई और छपाई से लेकर परिधान निर्माण तक एक एकीकृत वस्त्र मूल्य श्रृंखला बनाने का अवसर प्रदान करेगा। एक स्थल पर एकीकृत वस्त्र मूल्य श्रृंखला से उद्योग की लागत में कमी आएगी। प्रति पार्क से 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे ।
ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड स्थलों पर किए जाएंगे स्थापित
व्यापक एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्कों को विभिन्न इच्छुक राज्यों में स्थित ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड स्थलों पर स्थापित किया जाएगा। अन्य कपड़ा संबंधी सुविधाओं और इकोसिस्टम के साथ-साथ 1,000 एकड़ से ज्यादा के निकटवर्ती और बाधा-मुक्त भूमि खंडों की उपलब्धता वाले राज्य सरकारों के प्रस्तावों का स्वागत होगा।
कुल लागत का 30 फीसदी देगी भारत सरकार
एक ग्रीनफील्ड पीएम मित्र पार्क के लिए भारत सरकार की ओर से विकास पूंजीगत सहायता कुल परियोजना लागत की 30 फीसदी होगी। इसकी अधिकतम सीमा 500 करोड़ रुपये तक की होगी। मूल्यांकन के बाद ब्राउनफील्ड स्थलों को लेकर बाकी अवसंरचना और दूसरे सहायक सुविधाओं को विकसित करने के लिए विकास पूंजीगत सहायता कुल परियोजना की 30 फीसदी होगी। इसे 200 करोड़ रुपये तक सीमित किया गया है। यह निजी क्षेत्र की भागीदारी को लेकर परियोजना को आकर्षक बनाने के लिए व्यवहार्यता अंतर वित्त पोषण के रूप में है।
इन राज्यों ने दिखाई है रुचि
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देती हुई राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने बताया कि तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, असम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे कई राज्यों ने टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने में रुचि दिखाई है। इस योजना से एफडीआई और स्थानीय निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
