राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) ने शनिवार को अल कायदा के संदिग्ध आतंकी समीम अंसारी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया । एनआईए अधिकारियों के अनुसार मुर्शिदाबाद के जलंगी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले नंदपारा कालीगंज निवासी समीम अंसारी को मुर्शिदाबाद न्यायिक अधिकारी ( सीजेएम ) के समक्ष पेश किया गया और उसको ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया गया है । इसके बाद अब उसे दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा , जहां उससे पछताछ की जाएगी ।
NIA ने शमीम को अल कायदा के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है . घर बनाने का काम करने वाले शमीम पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए हथियारों की सप्लाई का आरोप है . शमीम को पिछले हफ्ते मुर्शिदाबाद और केरल से गिरफ्तार किए गए आलकायदा आतंकियों से पूछताछ के बाद पकड़ा गया है ।
NIA ने पिछले हफ्ते मुर्शिदाबाद के अलावा केरल के अर्नाकुलम में भी छापा मारकर इन्हें पकड़ा था . इनमें से 6 को मुर्शिदाबाद और 3 को अर्नाकुलम से पकड़ा गया था , साथ ही इनके पास से हथियार और गोला बारूद तैयार करने का सामान भी बरामद हुआ था . इन लोगों से पूछताछ में पता चला था कि ये हथियार जमाकर देश में आतंकवादी कार्रवाइयो को अंजाम देने और आतंकी हमलों की योजना बना रहे थे , पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि इनके और साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके ।
