मेलबर्न में खेले गए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा कर श्रृंखला में एक – एक से बराबरी कर ली है ।
मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा के जल्दी आउट हो जाने के बाद शुभमन गिल और आजिंक्य रहाणे ने जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया । आजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 112 रन बना कर जीत की राह आसान कर दी । उन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया गया । आस्ट्रेलिया की ओर से माइकल स्टार्क और पैट कमिन्स ने एक – एक विकेट लिया । खेल के तीसरे दिन आज ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी केवल 200 रन पर सिमट गई ।
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन , जसप्रीत बूमरा और जडेजा ने दो – दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने तीन और उमेश यादव ने एक विकेट लिया । पहली पारी में आस्ट्रेलिया ने 195 रन और भारत ने 326 रन बनाकर बढ़त बना ली । श्रृंखला का तीसरा मैच सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा ।
