नवरात्र में दुर्गा पूजा के आयोजन पर संशय की स्थिति अनलॉक के नए प्रावधानों से दूर हो गई है । कुछ प्रतिबंधों के साथ अधिकतम 200 व्यक्तियों को आयोजन में शामिल होने की छूट राज्य सरकार ने दी है । इसके लिए अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी , जिससे ऐसे स्थानों पर इकट्ठा व्यक्तियों पर उचित पाबंदी लगाई जा सके । इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने शैक्षिक कार्य के लिए 15 अक्तूबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल – कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान खोले जाने की छूट दे दी है । हालांकि यह जिला प्रशासन पर छोड़ा गया है कि वह स्थिति का आकलन कर और स्कूल प्रबंधन से विचार – विमर्श कर इस बारे में फैसला ले ।
कुछ दिन पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह निर्णय लिया था कि उत्तरप्रदेश यूपी में दुर्गा पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर लगी रोक , पंडाल नहीं सिर्फ घर में स्थापित होंगी दुर्गा प्रतिमाएं
अक्टूबर में एक के बाद एक त्योहार आ रहे हैं । नवरात्र , दशहरा , धनतेरस और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार हैं । दुर्गा पूजा से लेकर रामलीला तक का आयोजन होता है । इस बार कोरोना वायरस के चलते त्योहारों और आयोजनों को लेकर सख्ती है । ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो प्रमुख आयोजनों दुर्गा पूजा और रामलीला को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं । इस बार सार्वजनिक दुर्गा पूजा के आयोजनों पर रोक लगाई गई है।
