दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हम एक अभियान ‘ रेड लाइट ऑन , गाड़ी ऑफ ‘ लॉन्च कर रहे हैं ।प्रदूषण का खतरा गहराता जा रहा है और वायु की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है . दिल्ली सरकार ने युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध कैम्पेन के तहत अभी तक कई कैम्पेन चलाये हैं और पॉलिसी भी लागू की हैं . इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रेड लाइट पर खड़ी गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिये ‘ रेड लाइट ऑन , गाड़ी ऑफ ‘ कैम्पेन शुरू करने की घोषणा की है . दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा , ” इस वक्त दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और हर साल इस वक्त आस पड़ोस के राज्यों में पराली जलने की वजह से जो धुआं आता है उसकी वजह से प्रदूषण बढ़ता है . हम देख रहे हैं ।
इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली में एक करोड़ पंजिकृत वाहन हैं । इनमें से अगर 10 लाख वाहन भी सिग्नल पर इंजन बंद कर देते हैं तो साल भर में 1.5 टन पीएम 10 ( प्रदूषक तत्व ) कम हो जाएंगे । वहीं पीएम 2.5 , 0.4 टन कम हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि लाल बत्ती पर गाड़ी रुकने के बावजूद कई चालक इंजन को बंद नहीं करते हैं । ऐसे में हम गाड़ी रुकने के बाद भी वातावारण में प्रदूषण फैला रहे होते हैं । पिछले पांच वर्षों में दिल्लीवासियों ने प्रदूषण को 25 प्रतिशत कम कर दिया है । इस रेड लाइट अभियान में भी हमें साथ मिलकर काम करना होगा ।
