कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली सरकार ने राज्य में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगहों पर जिम और योग संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी है। दिल्ली सरकार ने अनलॉक-4 के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करते हुए दिल्ली के सभी तीन नगर निगमों में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर 14 से 30 सितंबर के बीच सप्ताहिक बाजार को भी खोलने की अनुमति दे दी है।
बता दें कि दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 4235 नये मरीज सामने आने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.18 लाख हो गई। अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 29 और कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक केंद्र शासित प्रदेश में 4744 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार पांचवां दिन है, जब दिल्ली में चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक मामले शनिवार को आए थे, जब 4321 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अबतक 218304 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें से 184748 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या पलायन कर चुके हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 56656 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 10116 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट विधि से की गई है जबकि 46540 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन जांच विधि से की गई। दिल्ली में शुक्रवार को सबसे अधिक 60580 नमूनों की जांच की गई थी जबकि शनिवार को 60076 नमूनों की जांच की गई।
स्वास्थ्य कर्मियों ने गत 13 दिनों में 5.5 लाख नमूनों की जांच की है। इस प्रकार प्रत्येक दिन औसतन 42 हजार नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में 31 अगस्त तक 1583485 नमूनों की जांच की गई थी, जो रविवार को बढ़कर 2139432 हो गई।
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में जितने नमूनों की जांच की गई, उनमें संक्रमित होने की दर 7.48 प्रतिशत है। हालांकि, दिल्ली में कुल नमूनों की जांच में रिपोर्ट संक्रमण की पुष्टि होने की दर 10.20 प्रतिशत है। बुलेटिन के मुताबिक अगस्त के अंत के मुकाबले शहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या दोगुनी हुई है। दिल्ली में 31 अगस्त को जहां 14626 मरीज उपचाराधीन थे, वहीं रविवार को यह संख्या बढ़कर 28812 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 31 अगस्त के मुकाबले 13 सितंबर को निषिद्ध क्षेत्रों में 78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 833 से बढ़कर 1488 हो गई है। इस अवधि में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 4146 से बढ़कर 6503 हो गई है। दिल्ली के अस्पतालों में 31 अगस्त को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों में से 9999 बिस्तर खाली थे जो रविवार को घटकर 7874 रह गई है।
सोर्स – लाइव एच
