राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ( Delhi Pollution ) का स्तर बढ़ता ही जा रहा है . लगातार तीसरे दिन दिल्ली की हवा बेहद खराब कैटेगिरी में बनी रही . सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड ( CPCB ) के डेटा के मुताबिक , राजधानी दिल्ली में फिलहाल हवा के साफ होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे .
एयर क्वालिटी इंडेक्स ( Delhi Air Quality Index ) की बात करें तो सोनिया विहार में यह 362 , बवाना में 345 , पटपड़गंज में यह 326 और जहांगीरपुरी में 373 मिला . यानी चारों ही जगह हवा का स्तर बेहद खराब है .
बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘ अच्छा ‘ , 51 और 100 के बीच ‘ संतोषजनक ‘ , 101 और 200 के बीच ‘ मध्यम ‘ , 201 और 300 के बीच ‘ खराब ‘ , 301 और 400 के बीच ‘ बेहद खराब ‘ और 401 से 500 के बीच ‘ गंभीर ‘ माना जाता है .
दिल्ली के पीएम 2.5 ‘ प्रदूषण में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी रविवार को बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई । यह इस मौसम में सबसे ज्यादा है । यह शनिवार को 32 प्रतिशत , शुक्रवार को 19 फीसदी और बृहस्पतिवार को 36 प्रतिशत थी । सफर के आंकड़ों के मुताबिक , पिछले साल एक नवंबर को दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत थी जो सबसे ज्यादा थी ।
नासा के उपग्रहों से ली गई तस्वीरों में दिख रहा है कि पंजाब और हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्सों में पराली जल रही है । सफर ने कहा कि हालांकि हवा की दिशा प्रदूषण के अनुकूल होने के बाद भी वायु गुणवत्ता और खराब नहीं हुई । दिल्ली में आग जलाने से होने वाले प्रदूषण की उच्च स्थिति बने रहने की आशंका है । सफर ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले दो दिनों में हवा की गति बेहतर रहेगी ।
